निबन्ध प्रतियोगिता - पॉलिसी धारक

निबन्ध प्रतियोगिता

बीमा बेमिसाल के अंतर्गत प्रचार अभियान के एक अंग के रूप में, उपभोक्ता मामले के विभाग, आईआरडीए ने छात्रों के लिए एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया।

छात्रों को निम्न विषय प्रदान किए गएः-

1 भारत में वित्तीय क्षेत्र की संवृद्धि में बीमा की भूमिका

2 बीमा की अनुचित बिक्री, तथा इसकी रोकथाम के उपाय

3 राज्य सरकारों की समूह स्वास्थ्य बीमा योजनाएँ

4भारत में बीमा का बढ़ता प्रसार

5 बीमा के विषय में बढ़ती जागरूकता

 

कोलकाता में 02 जून, 2012 को आईआरडीए द्वारा पॉलिसीधारकों के संरक्षण एवं कल्याण पर आयोजित तीसरे वार्षिक सेमिनार के दौरान निम्न विजेताओं को ‘पुरस्कार राशि’ तथा ‘श्रेष्ठता प्रमाणपत्र’ प्रदान किए गए।

 

श्रेणी

छात्र का नाम

निबन्ध का विषय

पुरस्कार राशि

1

श्री देवराज बेलके महादेव
(राष्ट्रीय बीमा अकादमी, पुणे)

भारत में बीमा का बढ़ता प्रसार
 

रु. 50,000

2

डॉ. विनीता राना
(राष्ट्रीय बीमा अकादमी, पुणे)

राज्य सरकारों की समूह स्वास्थ्य बीमा योजनाएं
 

रु. 30,000

3

श्री राघव जैन
(बिरला इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा)

बीमा की अनुचित बिक्री, तथा इसकी रोकथाम के उपाय
 

रु. 20,000

वापस

त्रुटि