Document Detail

Title: सभी को
Reference No.: --
Date: 05/04/2018
प्रापण समिति (प्रोक्युअरमेंट कमिटी) की 52वीं बैठक का कार्यवृत्त

भारतीयबीमा विनियामकऔर विकास प्राधिकरण

हैदराबाद

4 अप्रैल 2018

 

प्रापण समिति(प्रोक्युअरमेंटकमिटी) की 4 अप्रैल2018 को संपन्न 52वींबैठक का कार्यवृत्त

 

उपस्थितः

(i)                सुश्री पौर्णिमागुप्ते, (सदस्य-बीमांकिक)         -- अध्यक्ष

(ii)              श्री एम. पुल्लाराव,(का.नि. – सामान्य)         --  सदस्य

(iii)            श्री एम. एस. जयकुमार, (मु.ले..)            -- सदस्यसंयोजक

 

प्रयोक्ताविभाग से उपस्थित :

 

(iv)             श्रीमती केजीपीएलरमा देवी (.प्र.- संचार)

 

श्री पी. के. मैती (.प्र. – प्रवर्तन) – सदस्यके अनुपस्थितिको स्वीकृति दीगई।

 

 

समिति की अध्‍यक्षाएवं समिति के सदस्‍योंको संचार स्‍कंधद्वारा कार्यसूचीके संबध में जानकारीदी गई ।

 

1.                 स्‍वास्‍थ्‍यबीमा पर टीवीसीका निर्माण

 

संचार स्‍कंधद्वारा यह अवगतकराया गया कि, विभागने टीवीसी के निर्माणके लिए पैनल मेंशामिल सभी सातोंएजेंसियों से विषयोंएवं संकपनाओं कीमॉंग की ।  स्‍वास्‍थ्‍यबीमा पर टीवीसीके निर्माण केलिए निवेदित दरेंप्रस्‍तुत करनेके लिए निम्‍नलिखितएजेंन्सियों कोसूचीबद्ध कियागया था और इन एजेंन्सियोंद्वारा प्रस्‍तुतवित्‍तीय बोलियोंका विवरण निम्‍नप्रकारहै :

 

क्र.

सं.

आवेदनकर्ता

का नाम

विषय /

अवधारणा

टीवीसी की

लागत रू. में

1.

एस्‍ट्रल एडवर्टाइजिंग मार्केटिंग इण्डिया प्राइवेट लि.मि.

बीमा साथ देगा

20, 15,000

2.

गोल्‍डमाइन एडवर्टाइजिंग लिमि.

सबसे पहले

14, 78,000

 

विभाग ने स्‍पष्‍टकिया कि निवेदितदरों में, दस भाषाओंमें अनुवाद कीलागत शामिल हैऔर प्रयोज्‍य करशामिल नहीं है।

 

विभाग ने बतायाकि 40 सेकंड की अवधिके लिए स्‍वास्‍थ्‍यबीमा पर टीवीसीनिर्माण के लिएमेसर्स गोल्‍डमाइन एडवर्टाइजिंगलि.मि. बोलीदाता एल1 है औरबोली में दस भाषाओंके अनुवाद  की लागतभी शामिल है ।

समिति ने, मेसर्स गोल्‍डमाइन एडवर्टाइजिंगलि.मि., जो कि, 10 भाषाओंमें अनुवाद कीलागत व + प्रयोज्‍यकरसहित 14,78,000 रू की अपनीबोली के साथ एल। बोलीदाता हैंको टीवीसीका निर्माण कार्यसौंपने की, संचारविभाग की सिफारिशको अपनी सहमतिदी है ।

 

 

हस्ता./-

हस्ता./-

एम. एस. जयकुमार

एम. पुल्ला राव

सदस्य-संयोजक

सदस्य

हस्ता./-

सुश्री पौर्णिमा गुप्ते

अध्यक्षा

 

  • Download


  • file icon

    MINUTES OF THE 52nd MEETING OF GENERAL PROCUREMENT COMMITTEE OF IRDAI.pdf

    १०३ KB